VInod Dua : वरिष्‍ठ पत्रकार के घर पहुंची हिमाचल पुलिस

दिल्ली के बाद शिमला में भी BJP नेता ने दर्ज कराई शिकायत, कुमारसेन पुलिस थाने में राजद्रोह का मामला दर्ज

Publish: Jun 13, 2020, 01:57 AM IST

देश के जाने माने पत्रकार विनोद दुआ पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित कुमारसेन पुलिस थाने में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इसी सम्बन्ध में हिमाचल प्रदेश पुलिस वरिष्‍ठ पत्रकार विनोद दुआ के घर पहुंच गई। हालांकि विनोद दुआ को अभी FIR की कॉपी नहीं मिली है। लेकिन कुमारसैन पुलिस ने विनोद दुआ को कुमारसैन थाने में शनिवार को हाज़िर होने का नोटिस थमाया है। विनोद दुआ का कहना है कि एक बुजुर्ग नागरिक होने के नाते उन्हें हाज़िर होने के लिए वक्त देने की वो मांग करेंगे।  

 गौरतलब है कि बीजेपी के नेता अजय श्याम ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ शिमला स्थित कुमारसेन पुलिस थाने में शिकायत की है। एचडब्‍ल्‍यू न्यूज़ के कंसल्टिंग एडिटर विनोद दुआ के खिलाफ पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 124A, 268,501,505 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

YouTube शो के खिलाफ अन्य मामले में एक दिन पहले मिली अग्रिम ज़मानत

वरिष्‍ठ पत्रकार विनोद दुआ के शो के लिए की गई शिकायत में दिल्ली हाई कोर्ट ने एफआईआर और जांच पर रोक लगा दी है। भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार ने विनोद दुआ के खिलाफ सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद विनोद दुआ ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था। दिल्ली क्राइम ब्रांच में दर्ज इस शिकायत दिल्ली हाई कोर्ट ने आगे सुनवाई होने तक विनोद दुआ के खिलाफ की जाने वाली किसी भी जांच पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 23 जुलाई को हागी। कोर्ट ने कहा था कि मामले की शिकायत और एफआईआर दर्ज कराने में तीन महीने की अस्पष्ट देरी हुई है। ऐसे में यह प्राथमिक विचार है कि आगे की प्रक्रिया और जांच याचिकाकर्ता के साथ उत्पीड़न होगा। लिहाज़ा कोर्ट ने विनोद दुआ के खिलाफ इस मामले में किसी भी तरह की जांच व एफआईआर पर रोक लगा दी है।