कोरोना से आ रही है नफरत की 'सुनामी'

विदेशियों के खिलाफ घृणा की भावना बढ़ी है, मुसलमानों पर हमले बढ़े हैं.

Publish: May 09, 2020, 02:37 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से नफरत और विदेशियों के खिलाफ घृणा की भावना, दूसरों को बलि का बकरा बनाने और डर फैलाने की ‘सुनामी’ आ रही है.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, ‘‘ऑनलाइन और सड़कों पर विदेशियों के खिलाफ घृणा की भावना बढ़ी है, यहूदी विरोधी षडयंत्र फैला है और कोविड-19 के संबंध में मुसलमानों पर हमले बढ़े हैं.’’

गुतारेस ने कहा कि प्रवासी और शरणार्थियों को वायरस के स्रोत के रूप में बदनाम किया गया और फिर उन्हें इलाज मुहैया कराने से इनकार कर दिया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘पत्रकारों, व्हिसलब्लोअर्स, स्वास्थ्य पेशेवरों, सहायता कर्मियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को उनके काम के लिए निशाना बनाया जा रहा है.’’

Click: कोरोना से बचाएगा बुद्ध का संदेश

उन्होंने नेताओं से सभी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया.

महासचिव ने मीडिया खासतौर से सोशल मीडिया से कमजोर वर्ग के लोगों तक अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए ‘‘नस्लवादी, औरतों से नफरत वाली और अन्य हानिकारक सामग्री हटाने’’ का आह्वान किया.

गुतारेस ने कहा, ‘‘और मैं सभी से हर जगह नफरत के खिलाफ खड़े होने, एक-दूसरे को सम्मान देने और दया की भावना के प्रसार की अपील करता हूं.’’