Petrol Diesel Price Hike : लगातार 16 वें दिन बढ़ा दिए पेट्रोल डीजल के दाम

Bhopal : पेट्रोल 87.19 रुपए और डीजल 78.35 रुपए प्रति लीटर हुआ

Publish: Jun 22, 2020, 11:39 PM IST

Photo courtesy : amarujala
Photo courtesy : amarujala

देशभर में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी लगातार 16 वें दिन जारी रही। पिछले 16 दिनों में पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 9 रुपए से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। नई दिल्ली में पिछले 16 दिनों में पेट्रोल की कीमत में लगभग 9.22 रुपए प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। तो वहीं डीज़ल की कीमतों में लगभग 8.55 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

तेल कम्पनियों ने सोलहवें दिन पेट्रोल डीज़ल के दामों में वृद्धि तब की है जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। इस वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 33 पैसे बढ़कर 79.56 रुपए प्रति लीटर हो गया। तो वहीं रविवार को पेट्रोल का भाव 79.23 रुपए प्रति लीटर था। वहीं डीज़ल के दामों में भी 58 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। सोमवार को डीज़ल का भाव 78.27 रुपए से बढ़कर 78.85 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। रविवार को डीज़ल का भाव 78.27 रुपए प्रति लीटर था। इस वृद्धि के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग समान हो गए हैं। जबकि एक जमाने में दोनों के दाम में 10 से 20 रुपए तक का अंतर रहता था।

भोपाल में पेट्रोल 87.19 रुपए और डीजल 78.35 रुपए प्रति लीटर

प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को भोपाल में पेट्रोल 35 पैसे बढ़ कर 87.19 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। रविवार को भोपाल में पेट्रोल 86.84 रुपए प्रति लीटर था। तो वहीं डीज़ल के दामों में 56 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। भोपाल में डीजल का भाव आज 78.35 रुपए प्रति लीटर है। रविवार केके, को भोपाल में डीज़ल का भाव 77.79 रूपए प्रति लीटर था।