PM Narendra Modi : 25 क्षेत्रों में रोजगार के लिए 50 हजार करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गरीब कल्याण रोज़गार अभियान का किया शुभारंभ, 116 ज़िलों में 125 दिनों तक चलाया जाएगा अभियान

Publish: Jun 21, 2020, 05:02 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने आज गरीब कल्याण रोज़गार योजना को लॉन्च किया। इस योजना को प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए लॉन्च किया गया। गरीब कल्याण रोज़गार योजना के तहत लॉक डाउन के दौरान अपने राज्य लौटने वाले मज़दूरों को रोज़गार देने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री की इस योजना में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा व झारखंड को शामिल किया गया है। यह अभियान देश भर के कुल 116 ज़िलों में 125 दिनों तक चलाया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इससे तकरीबन 25 हज़ार से ज़्यादा प्रवासी कामगारों को फायदा मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान बताया कि इस अभियान में केंद्र सरकार के पास तकरीबन 50 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। अभियान को सफल बनाने और मज़दूरों को रोज़गार देने के लिए केंद्र सरकार ने 25 विभिन्न कार्यक्षेत्रों का चयन किया है। मोदी ने कहा कि ' गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत आपके गांवों के विकास के लिए आपको रोजगार देने के लिए 50 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। इस राशि से गांवों में रोजगार के लिए विकास के कामों के लिए करीब 25 कार्यक्षेत्रों की पहचान की गई है।

शहीदों को श्रद्धांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गलवान में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की। प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय कहा कि ' आज जब मैं बिहार के लोगों से बात कर रहा हूं तो मैं गौरव के साथ इस बात का ज़िक्र करना चाहूंगा कि बिहार रेजिमेंट ने पराक्रम दिखाया है हर बिहारी को इस पर गर्व है। जिन वीरों ने बलिदान दिया है उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।' गौरतलब है कि चीनी हमले में शहीद हुए 20 जवानों में 12 जवान बिहार रेजिमेंट के थे।

कोरोना से निपटने में ग्रामीण भारत की तारीफ की

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने संबोधन के दौरान कोरोना की लड़ाई से निपटने के लिए ग्रामीण भारत के लोगों की सराहना की। मोदी ने कहा '6 लाख से ज्यादा गांवों वाला देश भारत जहां की दो तिहाई से ज्यादा आबादी लगभग 80-85 करोड़ लोग गांवों में रहते हैं। उस ग्रामीण भारत ने कोरोना संक्रमण को बड़े प्रभावी तरीके से रोका है। ये जनसंख्या यूरोप के सारे देशों को मिला दें तो भी उससे ज्यादा है।' इसके साथ ही मोदी ने गांवों में ज़मीन पर काम करने वाले लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि 'ग्राउंड पर काम करने वाले हमारे साथी, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्क इन सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है और ये सभी वाहवाही के पात्र हैं।कोई आपकी पीठ थपथपाए या न थपथपाए पर मैं आपका जय जयकार करता रहूंगा। मैं ऐसे ग्राम सेवकों को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

न्यूज़ देखकर आया अभियान शुरू करने का आईडिया

प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण रोज़गार अभियान का शुभारंभ करने के दौरान बताया कि उनको इस अभियान को शुरू करने का विचार एक न्यूज़ देखकर आया था। मोदी ने कहा कि 'मैंने मीडिया में उन्नाव जिले की एक खबर देखी थी जिसमें एक क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन हुए मेरे श्रमिक भाईयों ने अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए रंगाई-पुताई कर उस स्कूल का हुलिया बदल दिया। उससे मुझे आइडिया मिला,वहीं से इस योजना (गरीब कल्याण रोजगार अभियान) का जन्म हुआ।'

आत्मसम्मान की सुरक्षा भी होगी, गांवों का विकास भी होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया अपने संबोधन के दौरान इस अभियान का लाभ बताते हुए कहा कि इस अभियान से मज़दूरों के आत्मसम्मान की सुरक्षा होने के साथ साथ उनके गांवों का विकास भी हो सकेगा। मोदी ने कहा 'गरीब कल्याण रोज़गार अभियान से आपके इस आत्मसम्मान की सुरक्षा भी होगी और आपके श्रम से आपके गाँव का विकास भी होगा। मोदी ने आगे कहा कि आज आपका ये सेवक, और पूरा देश, इसी सोच के साथ, इसी संकल्प के साथ आपके मान और सम्मान के लिए काम कर रहा है।