Shashank Manohar : ICC चेयरमैन पद से इस्तीफा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मानी के इस पद की दौड़ में शामिल

Publish: Jul 02, 2020, 07:16 AM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पहले स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया। उन्होंने दो कार्यकाल के बाद यह पद छोड़ दिया है। आईसीसी की प्रेस रिलीज के अनुसार उप-चेयरमैन इमरान ख्वाजा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अंतरिम चेयरमैन होंगे। आईसीसी बोर्ड के अगले हफ्ते तक अगले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को स्वीकृति देने की उम्मीद है। आईसीसी के नियमों के अनुसार मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है।

आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने दो साल के दो कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है। आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और सहमति जताई कि उप-चेयरमैन इमरान ख्वाजा उत्तराधिकारी के चयन तक चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाएंगे।’’

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साव्हने ने कहा, “आईसीसी बोर्ड और स्टाफ की तरफ से मैं शशांक को उनके नेतृत्व और आईसीसी चेयरमैन के तौर पर उन्होंने जो कुछ भी खेल के लिए किया, उसके लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। हम उनके और उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मानी आईसीसी चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। मानी इस समय आईसीसी की फाइनेंस और कमर्शियल अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष हैं। इस कमेटी में बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि नहीं है। बीसीसीआई इसके लिए शशांक मनोहर को जिम्मेदार ठहराता है।

एहसान मानी के अलावा इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स का नाम भी इस दौड़ में शामिल हैं। खबरें यह भी हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं।