UPSC Prelims 2020: 4 अक्टूबर को होगी प्री एग्जाम, यहां देखें नया शेड्यूल

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए इस बार भी करीब 10 लाख लोगों ने आवेदन किया है।

Publish: Jun 06, 2020, 05:01 AM IST

संघ लोक सेवा आयोग ने पीएएसी सहित 21 परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी संशोधित शेड्यूल के मुताबिक अब पीएससी प्रिलिम्स एग्जाम 4 अक्टूबर को होंगे वहीं मेन परीक्षा अगले साल 8 जनवरी को तय की गई है। इस वर्ष 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने पीएससी प्रिलिम्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

यूपीएससी ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यह जानकारी दी है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नया टाइम टेबल जारी होने के बाद 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। नए टाइम टेबल के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। सिविल सेवा मेन परीक्षा के लिए उन्हें अगले साल की 8 जनवरी तक का इंतजार करना होगा। इसके पहले प्रारंभिक परीक्षा देशभर में 31 मई को होनी थी परंतु देशव्यापी लॉकडाउन के वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

शुक्रवार को यूपीएससी ने 21 विभिन्न परीक्षाओं की भी तारीखें घोषित की गई है। जिसके मुताबिक यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 28 फरवरी 2021 को वहीं एनडीए एग्जाम 6 सितंबर को तय की गई है।