नई दिल्ली। आईपीएल के शुरू होने में अब लगभग 24 घंटे का इंतज़ार बचा है। जिसके बाद अबू धाबी के मैदान पर गाठ चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने होंगी। आईपीएल की शुरुआत से पहले दोनों ही टीमों का झटका लगा है। चेन्नई के पास सुरेश रैना और हरभजन इस सीज़न नहीं हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस को लसिथ मलिंगा की कमी खलने वाली है। 

इसी बीच मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने अबू धाबी में वर्चुअल प्रेस सम्मेलन के दौरान यह स्पष्ट किया है कि मुंबई इंडियंस होने ओपनिंग पेयर से कोई छेड़छाड़ नहीं करने जा रही है। दरअसल टीम के पास इस सीज़न सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर तीन विकल्प मौजूद हैं। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक और क्रिस लीन शामिल हैं। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए मध्यक्रम में पहले भी बल्लेबाज़ी की है। लेकिन टीम के कोच ने साफ़ कहा है कि रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ही पारी का आगाज़ करेंगे। जयवर्धने ने कहा कि दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने उम्दा प्रदर्शन किया था, ऐसे में टीम इसी विकल्प के साथ मैदान में उतरना पसंद करेगी।  

वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वे परिस्थितियों और टीम की ज़रूरतों के अनुसार फेरबदल करने में कोई आनाकानी नहीं करेंगे। दाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज़ ने कहा है कि जैसी टीम की ज़रूरत होगी, टीम हित में वैसे ही कदम उठाए जाएंगे।