CBSE ने हाल ही में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। सीबीएसई ने 18 मई को जारी किए परीक्षाओं के शेड्यूल में तमाम परीक्षार्थियों की परीक्षाएं उनके स्कूल केंद्रों पर होने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन कुछ छात्र कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान अपने एक ज़िले से दूसरे ज़िले जा चुके हैं। ऐसे में सीबीएसई ने दूसरे ज़िले में गए छात्रों को उनके ज़िले के केंद्रों पर परीक्षाएं सम्पन्न कराने की सुविधा सीबीएसई देने जा रही है।



ऐसे बदल सकेंगे केंद्र



सीबीएसई ने परीक्षाओं को सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए ज़रूरी कदम उठाए हैं। प्राइवेट और रेगुलर उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी किए हैं। रेगुलर कैंडिडेट अपने स्कूल के ज़रिए केंद्र बदल सकेंगे। परीक्षार्थी अपने स्कूल के केंद्र को छोड़ कर दूसरे ज़िले में गए हैं या नहीं ये सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी उनके स्कूल की होगी। तमाम स्कूल सीबीएसई को सारी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट ई - परीक्षा पोर्टल पर दे सकेंगे। तो वहीं बैकलॉग व विशेष रूप से सक्षम तमाम निजी उम्मीदवार सीबीएसई की वेबसाइट पर 'व्यक्तिगत लिंक' के ज़रिए अपने केंद्र बदल सकेंगे। इसके साथ ही सीबीएसई ने कहा है कि जो परीक्षार्थी कोरोना काल के दौरान किसी दूसरे ज़िले में नहीं गए हैं, वे अपने केंद्र नहीं बदल सकेंगे।





 



सीबीएसई ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए



गौरतलब है कि सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के बचे हुए परीक्षाओं को 1 से 15 जुलाई के दरमियान आयोजित कराने जा रहे है। ऐसे में छात्रों को सुरक्षा मुहैया कराने के मद्देनजर सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा दी है। इसके लिए सीबीएसई ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। तमाम जानकारियों के लिए सीबीएसई के हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8002 पर सुबह 9.30 बजे से 4.30 बजे के बीच में संपर्क किया जा सकेगा।



इन जिलों में नहीं हो पाएगी परीक्षाएं



सीबीएसई ने कुल 8 राज्यों के 17 ऐसे ज़िले चिन्हित किए हैं जहां सीबीएसई से सम्बन्धित कोई स्कूल नहीं है। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा, रामबन, शोपियां, असम के दक्षिण बलमारा, मणिपुर के कमजोंग, नोनी, फेरज़ोल, थेंगनाउपाल, मेघालय के नॉर्थ गारो हिल्स, साउथ वेस्ट खासी हिल्स,वेस्ट जांतिया हिल्स,  मिजोरम के नाहठियल, सैतुआल, नागालैंड के नोकलक, तमिल नाडु के तिरूपत्तुर ज़िले में सीबीएसई के एक भी स्कूल न होने के कारण वहां पर परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जा सकेंगे।