कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात ऋतुराज होटल में भीषण आग लगने से 15 लोगों की जान चली गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है और 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं, वहीं 12 पुरुषों में से 8 की पहचान हो चुकी है।

पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा के अनुसार, आग रात करीब 8:15 बजे होटल की चौथी मंजिल पर लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जान बचाने के लिए कई लोग छत और खिड़कियों से कूदते नजर आए।

यह भी पढ़ें:  BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन, सियासी गलियारे में शोक की लहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से प्रभावितों को तुरंत मदद पहुंचाने और फायर सेफ्टी के सख्त नियम बनाने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कोलकाता नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि होटल में कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे।