विश्व के दूसरे मुल्कों की तुलना में कोरोना महामारी से कुछ हद तक बचा रहा द्वीपीय देश जापान भी अब इसकी चपेट में आता जा रहा है। जापान की राजधानी टोकियो और दूसरे बड़े शहरों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महामारी को फैलने से रोकने के लिए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे देश मे आपातकाल लागू कर सकते हैं।

देश मे पिछले महीने ही लागू किये गए एक आपातकालीन कानून के तहत प्रधानमंत्री अबे गवर्नरों को स्कूल बंद करने, लोगों को घरों में ही रहने और किसी तरह के समारोह या आयोजन को टालने के लिए कह सकते हैं। साथ ही चिकित्सकीय उपयोग के लिए बड़े इमारतों के मालिकों को सहयोग करने का आदेश भी दे सकते हैं। लेकिन वह दूसरे देशों की तरह देश के लोगों को घरों में रहने या अपने बिजनेस को बंद करने का आदेश जारी नहीं कर सकते।

 तीन महीने पहले कोरोना महामारी के सामने आने के बाद जापान में रोजाना कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 383 मामले सामने आए हैं। पिछले 8 दिनों में जापान में संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी से भी अधिक बढ़कर 3654 पर पहुंच गई है।

हालांकि, अन्य देशों की तरह जापान में इस बीमारी ने अब तक महामारी का रूप नहीं लिया है। इसीलिये जापान ने अब तक देश मे लोगों की आवाजाही या बड़े पैमाने पर वायरस की जांच करने जैसे आक्रामक कदम नहीं उठाए हैं। कुछ समय पहले तक जापान के नेताओ का कहना था कि वे जल्दी ही संक्रमित लोगों और उनके निकट संपर्कों का पता लगाकर वायरस के संक्रमण पर काबू पा लेंगे। पर अब विशेषज्ञों को डर है कि कोरोना वायरस की सीमित मात्रा में हो रही जांच से ये फैल भी सकता है।

प्रधानमंत्री अबे के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि टोकियो सहित शहरी क्षेत्रों में कोरोना संकट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को टोकियो में गवर्नर युरिको कोएको ने संक्रमण के 143 नए मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि टोकियो में अब तक संक्रमण के कुल 1033 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के मामले में आज जापान की स्थिति अपने पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया से बिल्कुल विपरीत है। गौरतलब है कि जापान से पहले दक्षिण कोरिया कोरोना संक्रमण के फैलाव से जूझ रहा था। पर संक्रमित लोगों की बड़े पैमाने पर जांच और उन्हें आइसोलेट कर कोरिया ने इस महामारी पर काफी हद तक काबू पा लिया है। दक्षिण कोरिया ने अब तक करीब 466,804 लोगों का कोरोना टेस्ट किया है,जो जापान की तुलना में 10 गुना अधिक है। संक्रमण के नए मामलों में भी कोरिया में कमी आई है। सोमवार की यहां केवल 47 नए केस मिले हैं, जबकि एक हफ्ते पहले ये संख्या 78 थी।