भोपाल। पुराने शहर में स्थित एक होटल के खाने की थाली में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। होटल के खाने की थाली में कॉकरोच देख ग्राहक चौंक उठे। उन्होंने वहां जमकर हंगामा कर दिया और होटल की रसोईघर में तक पहुंच गए। इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को भी की गई है।

ग्राहक इब्राहिम अली दाऊदी ने बताया कि मंगलवार देर रात वह अपने दो साथी प्रभु पटेल और सचिन करोड़े के साथ घोड़ा नक्कास स्थित होटल में खाना खाने गए थे। उन्होंने 190 रुपये वाली थाली आर्डर की थी। जैसे ही वेटर ने थाली दी, तो उन्होंने देखा कि सलाद में मरा हुआ कॉकरोच पड़ा है। 

बकौल इब्राहिम इस पर उन्होंने होटल के मैनेजर के सामने विरोध दर्ज कराया। हालांकि, मैनेजर कॉकरोच की बात मानने को तैयार नहीं था, लेकिन हमने वीडियो बना लिए थे। जिन्हें खाद्य सुरक्षा प्रशासन को सौंपा हैं। ताकि कार्रवाई हो सके। यह जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है।

थाली में कॉकरोच निकलने के बाद ग्राहकों ने काफी देर तक हंगामा किया। उन्होंने इसे स्वास्थ्य से खिलवाड़ बताया है। दूसरी ओर, मैनेजर ने ग्राहकों को समझाइश भी दी। मैनेजर का कहना था कि सलाद में कॉकरोच नहीं था, लेकिन ग्राहकों ने होटल में लगे CCTV फुटेज देखने की बात कहीं। ताकि, सच्चाई सामने आ सके।