त्रिवेंद्रम। उत्तर भारत में एक तरह जहां भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है वहीं दक्षिणी राज्यों में बारिश का कोहराम जारी है। केरल में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है। इसी के चलते यहां चार लोगों की मौत हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार के लिए एर्नाकुलम, त्रिशूर, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। ‘ऑरेंज’ अलर्ट तैयार रहने का एक संकेत है और जलभराव और प्रमुख यातायात व्यवधानों की चेतावनी देता है।

राज्य में भारी बारिश के कारण कोचीन नगर निगम के इलाके, एर्नाकुलम में घर और प्रमुख सड़कें और त्रिशूर शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घोषणा की कि राज्य में अगर किसी को मदद की जरुरत है तो जनता 0471-2302160, 9946102865 और 9946102862 नंबर पर कॉर सकती है। जरुरत मंदों की तत्काल हेल्प की जाएगी।