पंजाब के 2.14 करोड़ मतदाता 1304 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। राज्‍य में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें कई दिग्‍गज नेताओं की प्रतिष्‍ठा दांव पर है। 117 निर्वाचन क्षेत्रों में 1,304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 1,209 पुरुष, 93 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 117 सीटों में से 77 पर कब्‍जा जमाया था, जबकि शिरोमणि अकाली दल को 18 सीटें मिली थीं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी 20 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।