खंडवा। खंडवा में पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। यहां पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 3 राइफल, 5 पिस्टल और 12 बंदूक के साथ भारी मात्रा में कई राउंड कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि हमारी विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियारों के साथ शिकार करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद हमने टीम बनाकर आरोपियों की धर पकड़ शुरू की। जिसमें आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 12 बंदूक 3 राइफल 5 पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। आरोपियों का पुलिस ने रिमांड भी लिया है, ताकि पता किया जा सके कि यह बंदूक और राइफल कहां से खरीदते थे। शिकार के अलावा किस किस काम के लिए उपयोग में लेते थे।