वायनाड। केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुईं लैंडस्लाइड ने भयंकर कहर बरपाया है। भूस्खलन की घटना में अबतक 184 लोगों की मौत हो गयी है और 130 लोग घायल हुए हैं। जबकि 170 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव कल वायनाड जाएंगे। इस दौरान वे विभिन्न रिलीफ कैंपों में रह रहे प्रभावितों से मिलेंगे। राहुल और प्रियंका गांधी बुधवार को ही वहां जाने वाले थे। हालांकि, तेज बारिश और मौसम खराब होने के कारण वे नहीं जा सके।
लैंडस्लाइड सोमवार देर रात 2 बजे और 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। आर्मी, एयरफोर्स, NDRF, SDRF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। देर रात तक 1 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया, 3 हजार लोगों को रिहैब सेंटर में भेजा गया है।
मौसम विभाग ने वायनाड के अलावा मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में आज परेशानी हो सकती है।
हादसे के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। 12 जिलों में 30 जुलाई को स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई। केरल यूनिवर्सिटी ने 30 और 31 जुलाई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।