नई दिल्ली। इंजीनियरिंग यूजी प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन - 2 की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन 1 सितंबर से देशभर के करीब 650 केंद्रों पर अलग-अलग शिफ्ट्स में परीक्षा शुरू चुकी है। NEET 2020 का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा।



इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेन्स 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी। परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था एनटीए (नैशनल टेस्टिंग एजेंसी) इस परीक्षा के आयोजन पर लगभग 13 करोड़ खर्च करेगा। परीक्षाओं का आयोजन कुल 6 दिनों की 12 पालियों में किया जाएगा। पहले 8 पालियों में इस परीक्षा का आयोजन निर्धारित किया गया था। देश भर में पहले 570 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अब एजेंसी ने परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी है। पहले एक शिफ्ट में 1 लाख 32 हज़ार परिक्षार्थियों के शामिल होने की योजना थी, जिसे अब घटाकर 85 हज़ार कर दिया गया है।





मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सरकारों ने छात्रों को परिवहन के नि:शुल्क साधनों का इंतज़ाम किया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में परीक्षा के लिए चार सेंटर बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्र पर हर शिफ्ट में 240 स्टूडेंट्स ही परीक्षा देंगे। भोपाल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आसपास के जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए सात स्थानों पर परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोविड-19 के तहत परीक्षा केन्द्रों में शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये व्यापक इंतजाम किए गए हैं।