मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को फ्लोर टेस्ट करने के राज्यपाल के आदेश को शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सर्वोच्च न्यायालय में इसपर आज काफी लंबी बहस हुई। शिवसेना ने तर्क दिया कि जो विधायक पहले ही अयोग्य घोषित हो चुके हैं वो वोटिंग में कैसे शामिल हो सकते हैं? शिवसेना के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट टालने से आसमान नहीं टूट पड़ेगा। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार अपने फैसले में फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। फ्लोर टेस्ट के निर्देश के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।