दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 8 लाख के पार हो गया है। दुनिया के लगभग सभी देश इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। पश्चिमी यूरोपीय देशों जैसे स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस इत्यादि में फिर से वायरस से रिकॉर्ड मामले सामने आने लगे हैं, जिससे यह आशंका पैदा हुई है कि इन देशों में यह वायरस संक्रमण की दूसरी लहर है। दक्षिण कोरिया जहां पिछले कुछ महीनों से वायरस के मामले सामने नहीं आए थे, अब अचानक से मामले सामने अने लगे हैं। देश ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

वायरस की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां 6 जून को दुनिया भर में इससे मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख हुआ था, वहीं अब यह दोगुना हो गया है। पिछले 17 दिनों में दुनिया भर में 17 लाख लोगों की जान गई है, वहीं दो करोड़ 30 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।

दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। वहीं वायरस संक्रमण से मरने वालों की आधे से अधिक संख्या अमेरिकी, ब्राजील और भारत में है। ये देश ही कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश हैं।

हालांकि, इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अगले दो साल में कोरोना वायरस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। वहीं वायरस को लेकर कई वैक्सीन विकसित की जा रही हैं, जिनमें से कई ट्रायल के अंतिम चरण में हैं।