भोपाल। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। भारतीय सेना के पराक्रम के आगे पाकिस्तान को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है। सीमा पर तनाव के बीच अब मध्य प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए गए हैं। गृह विभाग ने कहा है कि अस्पतालों में डॉक्टर्स और जीवन रक्षक दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।
गृह विभाग ने यह 14 बिंदुओं वाले निर्देश रात में जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि पीने के पानी की उपलब्धता, सड़कों की सुरक्षा और बिजली सप्लाई में किसी तरह की बाधा नहीं आना चाहिए। किसी तरह की अप्रिय घटना की स्थिति से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड तैयार रखे जाएं। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और बयाजबाजी पर भी पुलिस को नजर रखने का निर्देश दिया है। वहीं, सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं।
गृह मंत्रालय की एडवाइजरी
* अस्पतालों में सभी प्रकार की आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां और उपकरण मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित भी मौजूद रहे। ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों के रक्त की पर्याप्त मात्रा रहे।
* सोशल मीडिया पर पूरी तरह निगरानी रखी जाए और देश के खिलाफ भड़काउ पोस्ट या सामग्री पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए।
* जिला प्रशासन सुनिश्चित करें कि आपात स्थिति में जिलों में पर्याप्त खादय सामग्री, पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस उपलब्ध रहे। साथ ही लोग खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का अनावश्यक भंडारण न करें।
* आपात स्थिति में पेयजल की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध रहने के निर्देश दिए हैं।
* जिलों के अति संवेदनशील स्थलों की लिस्ट बनाएं, जिसमें अस्पताल, पावर प्लांट, तेल एवं गैस के डिपो, धार्मिक स्थल, भारत सरकार के संस्थान की जानकारी हो।
* अग्निशमन सेवाओं को सक्रिय रखा जाए और उपकरणों की जांच करने के निर्देश।
* संचार सेवाओं को सुचारु बनाया जाए। दूरसंचार कंपनियों के साथ समन्वय करें।
* पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पर्याप्त संख्या में चालू स्थिति में रखा जाए।
* आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल और चेतावनी के लिए शहरों में सायरन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
* आपदा की स्थिति में गैर सरकारी संगठनों, राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी और सिविल स्वयं सेवकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि राहत एवं बचाव कार्य में प्रभावी सहयोग मिल सकें।
* उद्योगों में उत्पादन सुचारु रूप से जारी रखा जाए, उद्योगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
* लोक निर्माण विभाग सड़कें, पुलों की देखभाल एवं सुरक्षा सुनिश्चित करें।
* ऊर्जा विभाग विद्युत आपूर्ति की निरंतर आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इन विभागों की छुट्टियां निरस्त
* लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग
* गृह विभाग
* ऊर्जा विभाग
* नगरीय विकास एवं आवास विभाग
* पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
* लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
* खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
* लोक निर्माण विभाग
* राजस्व विभाग
* सामान्य प्रशासन विभाग
* जल संसाधन विभाग
* नर्मदा घाटी विकास विभाग
* परिवहन विभाग