नई दिल्ली। पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को दुनिया भर के देशों में वित्तीय निगरानी रखने वाले फाइनेंशियल टास्क फोर्स की ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान के 88 आतंकी संगठन के आकाओं की संपत्ति तथा बैंक खातों को सील कर दिया था।पाकिस्तान की इमरान सरकार की इस सूची में भारत का मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी नाम था। लेकिन पाकिस्तान सरकार जल्द ही अपने इस इकरारनामे से पलट गई है, और यह इंकारनामे में तब्दील हो गया। 

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अपनी ओर से जारी एक बयान में दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात को कबूलने से इंकार किया है। तथा इस जानकारी को पूर्णतः भ्रामक बताया है। इसके साथ ही पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने आतंकी संगठनों पर लगाए जा रहे प्रतिबंध पर से भी पलट गया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि ' कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान नए प्रतिबंध लगाने जा रहा है, जो कि पूर्णतः गलत है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि प्रतिबंध की सूची में दर्ज नामों में से एक नाम दाऊद इब्राहिम है, जो कि पूर्णतः अफ़वाह, और कोरे दावे के सिवा कुछ भी नहीं है।' 

बता दें कि पाकिस्तान ने इससे पहले 88 आतंकी संगठनों के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसमें हफीज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल था। लेकिन अब पाकिस्तान सरकार ने अपनी फितरत अनुसार पलटी मारते हुए इन सभी दावों को खारिज कर दिया है।