कोरोना वायरस महामारी ने यूरोप में 20,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है. एएफपी द्वारा शनिवार को एकत्रित किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है. कुल 3,37,632 मामलों में से 20,059 मौतों के साथ यूरोप अब सबसे अधिक प्रभावित महाद्वीप है. कोविड-19 बीमारी ने इटली में 9,134 और स्पेन में 5,690 लोगों की जान ली है.

जानकारी है कि इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने की दर में आठ फीसदी की कमी आई है. संभावना जताई गई हैकि लॉकडाउन के चलते ये कमी आई है. इटली की अर्थव्यवस्था को देखते हुए सरकार ने 25 बिलियन यूरो के पैकेज देने का वादा भी किया है. वहीं स्पेन में लॉकडाउन और कड़ा कर दिया गया है. पिछले 24 घंटों में स्पेन में संक्रमण से 832 लोगों की मौत हो गई है लेकिन संक्रमण की दर में कमी आई है. इटली, स्पेन, चीन, इरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं.

पूरी दुनिया की बात करें तो 30,249 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा छह लाख के पार पहुंच चुका है, जिसमें से करीबन 1,31,000 लाख लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं अमेरिका में अब तक यानी रविवार सुबह नौ बजे तक कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 124,377 पहुंच गया है. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,190 हो गई है. इसके अलावा 1,095 मरीज बीमारी से रिकवर हुए हैं.

सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं, जहां कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 672 लोगों की जान चली गई है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्क फॉर्स ने न्यूयॉर्क में सख्त ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं.