हापुड़। उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी हापुड़ में सड़क हादसा का शिकार हो गई। उनके काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसमें उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई है। वहीं उनके ड्राइवर सतबीर के हाथ में चोट लगी है। दोनों को रामा अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह पहुंचे हैं। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी की देखरेख में उनकी टीम मंत्री का ईलाज कर रही है।
बता दें मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को मुरादाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। यह दुर्घटना नेशनल हाईवे-9 पर पिलखुआ थाना क्षेत्र पर हुई। दरअसल, उनकी एसयूवी के आगे पुलिस जीप चल रही थीं। तभी छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचते ही पुलिस जीप के आगे एस्कॉर्ट कर रही गाड़ियों ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे उनकी एसयूवी को भी ब्रेक लगाना पड़ा। जिससे काफिले की कई गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: ट्रेन के AC कोच से बैग चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सिर्फ नीले और काले रंग के बैग की करते थे चोरी
उनके गाड़ी के ड्राइवर सतबीर ने बताया कि मैनें टोल क्रास किया और फिर गियर ठीक से लगा भी नहीं था कि आगे चल रही पुलिस जीप ने अचानक ब्रैक लगा दिए। जिससे मुझे भी ब्रैक लगाने पड़े। उससे बचने के चक्कर में मेरी गाड़ी टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मंत्री जिस एसयूवी में बैठी थीं। हादसे के दौरान उसके एयरबैग्स नहीं खुले थे। वे वर्तमान में यूपी में संभल के चंदौसी सीट से भाजपा विधायक है।