भोपाल। भोपाल का 90 डिग्री टर्न वाला ब्रिज सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में रहा। इसी बीच राजधानी में एक और हैरान कर देने वाला निर्माण सामने आया है, जो लोगों को न सिर्फ परेशान कर रहा है, बल्कि फिर से सोशल मीडिया पर मीम्स का विषय बन गया है। यहां बीच सड़क पर 2 फीट ऊंचा नाला बना दिया गया है, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इंजीनियरिंग का यह नायाब कारनामा भानपुर इलाके के कल्याण नगर का है। यहां बारिश के पानी से राहत दिलाने के नाम पर नाली का ऐसा निर्माण हुआ है कि लोग हैरान हैं। कल्याण नगर में बनाई जा रही यह नाली कई घरों के दरवाज़ों से ऊपर से गुजर रही है। मतलब अगर बारिश हुई तो पानी सीधा घर के अंदर जाएगा, न कि बाहर। यही नहीं, एक रास्ते पर यह नाली सड़क से करीब दो फीट ऊपर बना दी गई है। इससे रास्ता दो भागों में बंट गया है और लोग परेशान हैं कि अब वो अपने ही मोहल्ले में कैसे जाएं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम जल्दबाजी में किया गया, बिना सोचे-समझे। निर्माण कार्य के दौरान यह नहीं देखा गया कि नाली का लेवल क्या होना चाहिए। अब हालत ये है कि जहां नाली पानी निकालने का जरिया होती है, वहीं यहां नाली खुद पानी रोकने का कारण बन गई है। नाली की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि वह जल निकासी के बजाय जलभराव का कारण बन सकती है।

इस अजीबोगरीब निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर भोपाल में इंजीनियर्स की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि “पहले 90 डिग्री ब्रिज और अब ये नाली, भोपाल प्रशासन का आर्किटेक्चर यूनिक जरूर है।” वहीं स्थानीय लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं कि इस निर्माण से उन्हें भारी परेशानी हो रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है।