रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की एक चलती यात्री बस में बम्हौरी ढाबे के पास अचानक आग लग गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। समय रहते बस रुकवाने और यात्रियों को बाहर निकालने से सभी की जान बच गई लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना रात करीब 1.30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस 100 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया जिससे उसमें आग भड़क उठी। पीछे चल रहे एक ट्रक चालक ने बस के टायर में आग लगने का इशारा किया लेकिन बस नहीं रुकी। हालात की गंभीरता को देखते हुए ट्रक चालक ने अपनी सूझबूझ से ट्रक को बस के आगे लगाकर जबरन रुकवाया।
बस रुकते ही हालात बेकाबू हो गए। आग तेजी से फैल चुकी थी और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे। उसी दौरान पास स्थित ढाबे के संचालक बंटी खालसा और उनके कर्मचारियों ने बस स्टाफ के साथ मिलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी भीषण थी कि बस का डीजल सड़क पर फैल गया जिससे सड़क पर भी आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई और यात्रियों का सारा सामान खाक हो गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग की भयावहता साफ दिखाई दे रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। तब तक बस पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी।
घटना के बाद बस चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। देर रात तक यात्री सड़क पर फंसे रहे लेकिन बस कंपनी की ओर से वैकल्पिक बस की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।