इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा धार्मिक ध्रुवीकरण में जुटी हुई है। महंगाई, बेरोजगारी जैसे तमाम असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार द्वारा अर्धनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन कराया जा रहा है। मीडिया के माध्यम से इसे लेकर माहौल बनाने में भाजपा ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी है। मध्य प्रदेश बीजेपी के सीनियर नेता व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय प्राण प्रतिष्ठा से पहले गायक बन गए हैं।

नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी आवाज में प्रभु श्रीराम की लीलाओं पर आधारित भजन लॉन्च किया है। इस भजन के बोल हैं.. ‘राम आ रहे हैं…श्रीराम आ रहे हैं…'
उन्होंने इसे अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। 

मंत्री विजयवर्गीय का भजन थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा है। इसमें विजयवर्गीय बेहद प्रसन्न मुद्रा में भजन गाते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि विजयवर्गीय राम मंदिर आंदोलन का 500 वर्ष का इतिहास भी एपिसोड के जरिए साझा कर रहे हैं।