मध्यप्रदेश में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का तापमान तेजी से गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, जबकि हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडे स्थानों में शामिल है, जहां दिन और रात दोनों समय ठंडक का अनुभव किया जा रहा है। प्रदेश में पिछले एक दशक से अक्टूबर के अंत में ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला है, और इस साल भी स्थिति कुछ अलग नहीं है। भोपाल में इस साल का अक्टूबर महीने का मौसम पिछले 10 सालों में 5 बार सबसे ठंडा रहा है।

 

अक्टूबर का महीना आम तौर पर प्रदेश में मौसम के बदलाव का संकेत होता है, जब मानसून की विदाई होती है और ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। इस साल 15 अक्टूबर को मानसून ने प्रदेश से विदाई ले ली थी, लेकिन इसके बावजूद लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के चलते 23 अक्टूबर तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होती रही। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा।

 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अक्टूबर को एक "चेंज ओवर पीरियड" कहा जाता है, क्योंकि इस दौरान मानसून के बादल हटने के बाद आसमान साफ होता है, जिससे दिन के समय तापमान बढ़ता है और रातें ठंडी होने लगती हैं। इस बार भी यही स्थिति देखने को मिल रही है, जहां अधिकांश शहरों में दिन के समय तेज धूप के कारण तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है, जबकि रातें ठंडी बनी हुई हैं। हाल के दिनों में धार, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, छिंदवाड़ा, मंडला और नौगांव जैसे शहरों में रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

 

मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के अंत तक ठंड में और भी बढ़ोतरी होगी। खासकर 29 और 30 अक्टूबर को, जब तूफान 'दाना' के असर से राज्य के पूर्वी हिस्सों में मौसम में बदलाव आ सकता है। जबलपुर, शहडोल, रीवा, और सागर संभाग के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, और छिंदवाड़ा जैसे जिलों में भी बारिश के हल्के दौर की आशंका है। हालांकि, भोपाल, इंदौर, और ग्वालियर समेत अन्य हिस्सों में दिन के समय मौसम साफ रहने की संभावना है।

 

इस बार अक्टूबर में मानसून की विदाई के बाद भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान, इंदौर, उज्जैन, खंडवा, और बड़वानी समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली है। आने वाले दिनों में धनतेरस और दिवाली के समय भी मौसम में ठंडक बनी रहने की संभावना है, जो त्योहारों के बीच सर्दी के आगमन का संकेत दे रही है।