इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं। यहां अचानक चलती कार में आग की लपटें उठने लगी। गाड़ी में सवार सभी लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक ये मामला शहर के सुपर कॉरिडोर का है। जहां चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। चलते वाहन में धुआं निकलता देख कार में बैठे सभी लोग तुरंत नीचे उतरे और देखते ही देखते चंद मिनटों में चार पहिया वाहन जलकर राख हो गया। जिसके बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि लवकुश चौराहे के नजदीक एमआर 10 पर एक चार पहिया वाहन में भीषण आग लगी हुई है। सूचना के आधार पर दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंचकर जलती हुई कार पर 3000 लीटर पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया। मौके पर वाहन चालक नहीं पाया गया है।