मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जिले में एक भाजपा नेता के घर डकैती की घटना सामने आई है। मुरैना के जौरा क्षेत्र में आलापुर गांव की सरपंच मंजू यादव के घर बदमाशों ने इस बड़ी डकैती को अंजाम दिया है। वे सीढ़ी की मदद से घर में घूसे और सरपंच के पति को बंधक बनाकर एक करोड़ से अधिक का सोना-चांदी, नकदी और लूट ले गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
सरपंच के पति और भाजपा नेता राजकुमार यादव ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1:30 बजे बदमाशों ने पहले रैकी की और फिर लोहे की सीढ़ी लगाकर घर की छत पर चढ़े। फिर चार बदमाश घर के अंदर घुस आए। घटना के वक्त घर में उनकी पत्नी सरपंच मंजू यादव और तीन बच्चे भी मौजूद थे। राजकुमार ने बताया कि सभी के हाथों में हथियार थे, बाहर कुछ और लोग भी खड़े थे।
यह भी पढे़ं: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट में अबतक 34 लोगों की हुई मौत, मलबे से 31 शव निकाले गए
जब राजकुमार यादव ने पुलिस को फोन करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर कट्टा तान दिया। इसके बाद उनके हाथ-पैर बांधे और कट्टे की नोक पर घर की तिजोरी खोलकर उसमें रखा सोना, चांदी और नकदी समेत एक करोड़ रुपए का सामान लूटकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस की लचर गश्त व्यवस्था पर आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जौरा में रात्रि गश्त नाम मात्र की होती है, जिसकी वजह से चोर और डकैत बेखौफ वारदातें कर रहे हैं।
घटना की सूचना पाकर जौरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जौरा थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव ने बताया कि सरपंच के मुताबिक डकैत 50 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात और उसकी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक लूट कर ले गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमीर सौरभ मौके पर पहुंच रहे हैं। आरोपियों की तलाश जारी है।