भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरहा गांव में बलात्कार के एक आरोपी ने नाबालिग पीड़िता को घर में घुसकर गोली मार दी। आरोपी ने पीड़िता के दादा और चाचा को भी गोली मारी। घटना में पीड़िता के दादा की मौत हो गई जबकि बच्ची और उसके चाचा घायल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 महीने पहले 28 वर्षीय भोला अहिरवार के खिलाफ नाबालिग लड़की से रेप का केस दर्ज हुआ था। सिविल लाइन्स पुलिस पिछले तीन महीने में उसे गिरफ्तार तक नहीं कर पाई। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भोला अहिरवार गांव पहुंचा।
सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे अवैध हथियार लेकर पीड़ित ने लड़की के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। वह काफी समय से केस में राजीनामे का दबाव बना रहा था। मारपीट का आवाज सुनकर पीड़िता के दादा ने भोला को रोकने की कोशिश की। इससे आरोपी भड़क उठा और उसने बच्ची के दादा के सीने में गोली मार दी। दादा की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के पेट में कट्टे से गोली मारी और मौके से भाग निकला। जैसे ही आरोपी घर से बाहर निकला, उसे पीड़िता का चाचा मिल गया। आरोपी ने उसे भी एक गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना में बुजुर्ग की मौके कर मौत हो गई जबकि पीड़िता और उसके चाचा घायल हुए हैं। पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। चाचा को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।
वारदात की सूचना मिलने पर आनन-फानन में सीएसपी अमन मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे मौके पर पहुंचे। एसपी अगम जैन ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, वहीं दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए रेफर किया गया है। नाबालिग लड़की का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।