भोपाल। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर 6 ज़िलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी में शनिवार सुबह तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

राज्य में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने 6 ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं 12 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इन ज़िलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विदेशी, सीहोर, रायसेन, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर और दमोह में शुक्रवार सुबह तक अति भारी बारिश होने की संभावना है। 

रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी ज़िलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भी भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी में भी दिन भर वर्षा जारी रहेगी। हालांकि बीच बीच में ही बारिश में तेज़ी आने की संभावना है। इस बीच हवा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।