ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली बिजनेस विमेन और बिग बॉस फेम तान्या मित्तल अपने 150 बॉडीगार्ड और बकलावा के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई शो या बयान नहीं बल्कि कार्बाइड गन चलाने का वायरल वीडियो है। इस वीडियो के सामने आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है।
मामला तब उठा जब ग्वालियर निवासी शिशुपाल सिंह कंषाना ने एएसपी अनु बेनीवाल को एक शिकायती आवेदन सौंपा। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों और कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा धारा 163 बीएनएस के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का हवाला देते हुए तान्या मित्तल पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ता का कहना है कि वीडियो में तान्या कार्बाइड गन चलाते हुए साफ नजर आ रही हैं जबकि इस गन पर ग्वालियर कलेक्टर ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में कार्बाइड गन चलाने के कई मामले हाल में सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे अब तक 300 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी खत्म हो चुकी है। इसी खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने इस गन की बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगाया है। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं।
एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद साइबर टीम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो की तकनीकी जांच अभी जारी है और फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो कब और कहां का है।
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो साल 2024 का बताया जा रहा है। ऐसे में अगर जांच में यह बात साबित होती है तो तान्या मित्तल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना कम हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने कार्बाइड गन पर प्रतिबंध हाल ही में लगाया है। तान्या मित्तल फिलहाल बिग बॉस शो में नजर आ रही हैं। इससे पहले भी वे अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर कई बार चर्चा में रह चुकी हैं। अब यह नया विवाद फिर से उन्हें सुर्खियों के केंद्र में ले आया है।