कटनी। शनिवार रात कटनी जिले में बड़ा हादसा हो गया। ज़िले के स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल धंस गई। टनल धंसने से परियोजना में काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया।



आनन फानन में जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अब तक 7 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। जबकि 2 मजदूर अब भी दबे हुए हैं। मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद है और दबे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।



यह हादसा बरगी के दाएं तट पर बनाई जा रही नहर के निर्माण कार्य के दौरान हुआ। शनिवार शाम साढ़े सात बजे अचानक ही यह टनल धंस गया। सूचना मिलने पर विधायक प्रणय प्रभात, कटनी कलेक्टर प्रियंका मिश्रा समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी पहुंच गए। वहीं जबलपुर से एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर तत्काल ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया।





इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को भोपाल में वल्लभ भवन से मॉनिटर किया जा रहा है। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार कटनी ज़िला प्रशासन में संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने देर रात हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि वे सतत ज़िला प्रशासन के संपर्क में हैं।