हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रेवंत रेड्डी ने कहा है कि भाजपा और RSS साल 2025 तक SC-ST, OBC आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए BJP को लोकसभा चुनाव में 400 सीटों की आवश्यकता है।

हैदराबाद में TPCP मुख्यालय में सीएम रेड्डी ने कहा कि BJP-RSS के पास हटाने के लिए एकमात्र चीज SC-ST, OBC आरक्षण है। उन्होंने संविधान पर अंतिम युद्ध की घोषणा की है। इसके लिए उन्हें लोकसभा और राज्यसभा में 2/3 बहुमत की आवश्यकता है।

रेवंत रेड्डी ने कहा कि बीजेपी इस बिल को पास कराकर सभी राज्यों पर दबाव बनाने की साजिश कर रही है। साल 1925 में शुरू हुए RSS का लक्ष्य खुद के 100 साल पूरे होने तक आरक्षण हटा देने का है। सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य बाबासाहेब अंबेडकर और कांग्रेस के SC-ST और OBC को दिए गए संवैधानिक अधिकारों को खत्म करना है। संघ के कई नेता कई बार आरक्षण हटाने की बात कह चुके हैं। कई बीजेपी सांसद भी कई बार आरक्षण हटाने की बात कह चुके हैं।

रेड्डी ने कहा कि SC-ST और OBC समुदाय से अनुरोध करता हूं कि कांग्रेस ने आपको जो आरक्षण दिया है, उससे आपको करोड़ों नौकरियां मिली हैं। आज बीजेपी इसे हटाने जा रही है। बीजेपी ने आरक्षण हटाने के लिए आपके वोट का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।