भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को हाई प्रोफाइल सियासी ड्रामा देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गेहूं की बोरी लेकर किसानों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंच गए। पटवारी और किसानों को जब अंदर नहीं जाने दिया तो प्रदर्शनकारियों ने शिवराज के घर के सामने सड़क पर ही गेहूं की बोरी उलट दी और वहीं रोड पर बैठ गए।
दरअसल, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान के साथ करीब डेढ़ दर्जन किसान आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की और भावांतर योजना, प्याज, धान सहित तमाम फसलों के सही दाम न मिलने को लेकर चर्चा की।
पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो हल्की झड़प की स्थिति बन गई। इसके बाद जीतू पटवारी को खुद शिवराज सिंह चौहान अपने बंगले के अंदर लेकर गए। यहां उन्होंने किसानों के मुद्दे पर पटवारी से चर्चा की।
शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के बाद जीतू पटवारी वापस जाने लगे। इस दौरान उन्होंने बंगले के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों से माफी मांगी। उन्होंने कि मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ करना।
इससे पहले जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भावांतर योजना के जरिए पहले शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को ठगा था। अब एक बार फिर मध्य प्रदेश की सरकार किसानों को गुमराह कर रही है।