इंदौर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे। एआईसीसी द्वारा उनके दौरे की तारीख तय हो गई है। राहुल गांधी के दौरे संबंधित हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी तैयारियों में जुट गई है। राहुल गांधी के नेतृत्व में यहां केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने पर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे और दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। इस दिन प्रदेश के हर ब्लॉक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास रखेंगे। साथ ही गांधी प्रतिमाओं के सामने धरना देकर भजन गाएंगे। इस दौरान इंदौर जल कांड में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

इंदौर में दूषित जल के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर एमपी कांग्रेस ने 11 जनवरी को इंदौर में न्याय यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे।

इंदौर में दूषित पानी और लोगों की मौत के इस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार मुखर है। पार्टी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से इस्तीफे की मांग कर रही है। साथ ही मृतकों के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है।