इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पर्यटन स्थल जामगेट पर एक सनसनीखेज घटना हुई है। यहां अपराधियों ने आर्मी अफसरों से लूट और मारपीट की। इतना ही नहीं आर्मी अफसर की महिला मित्र के साथ गैंगरेप की वारदात को भी अंजाम दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्मी के ट्रेनी अफसर यहां अपनी महिला मित्रों के साथ देर रात घूमने आए थे। यहां पर शूटिंग रेंज भी है जहां सभी आपस में बैठकर बातें कर रहे थे। तभी कुछ बदमाश आए और सभी को बंधक बना लिया। इसके बाद सेना के अधिकारियों की जमकर पिटाई की। आरोपियों ने एक अफसर व एक युवती को बंधक बना लिया और साथी अफसर के साथ एक युवती को छोड़ दिया।
इन्हें बोला कि 10 लाख रुपए लेकर आओ तभी इन दोनों को छोड़ेंगे। बदमाशों के चंगुल से छुटकर आए अधिकारी और महिला ने अपनी आर्मी यूनिट और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही बदमाश दोनों बंधकों को छोड़कर भाग निकले। जिस महिला मित्र को बंधक बनाया था उसके साथ गैंगरेप की आशंका है। पुलिस अधिकारियों ने आर्मी अफसर के बयान के हवाले से पहले गैंगरेप होने की बात कही लेकिन अब जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है।
घटनाक्रम में आर्मी ऑफिसर ने अपनी महिला मित्र के साथ रेप की आशंका जताई थी क्योंकि महिला को बदमाश अलग झाड़ी में भी ले गए थे। इस बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में लूट-डकैती, गैंग रेप, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है।
एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायल पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। उसका मेडिकल कराया गया है। आगे बयान में वह जो भी बताएगी, उस आधार पर आगे भी धाराएं अपडेट की जाएंगी।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, बाकी को तलाशने के लिए 10 थानों के टीआई तैनात कर दिए गए हैं। फरार 4 आरोपियों की भी पहचान हो गई है। सभी मानपुर, बडगौंदा के रहने वाले हैं। दो आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, जिनमें से एक पर 2016 में मर्डर का केस दर्ज हुआ था।