भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई यानी मंगलवार को वोटिंग होगी। देश के जिन 93 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे उनमें मध्य प्रदेश की 9 संसदीय सीटें भी शामिल हैं। तीसरे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश की राजगढ़, भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा और बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। इन 9 लोकसभा सीटों पर कुल 127 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का यह चरण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वजह इस चरण में शामिल गुना, राजगढ़ और विदिशा सीटों के प्रत्याशियों के सियासी कद हैं। राजगढ़ सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मैदान में हैं। राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से दिग्विजय सिंह लगभग तीन दशक बाद लोकसभा का चुनाव लड़ने पहुंचे हैं। वह यहां से साल 1984 और 1991 में सांसद रह चुके हैं।

सिंह के उम्मीदवारी को लेकर राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान वे गांव-गांव जाकर क्षेत्र के लोगों से अपने पुराने संबंधों को मजबूत करते दिखे। वहीं, भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के खिलाफ लोगों में व्याप्त आक्रोश का भी उन्हें फायदा मिल रहा है। ऐसे में यहां भाजपा का चुनाव जीतना मुश्किल माना जा रहा है।

उधर विदिशा लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबकि गुना से लोकसभा चुनाव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मतदान होना है। बीजेपी की सुरक्षित सीटों में शामिल इस लोकसभा के लिए बीजेपी ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। ग्वालियर सीट से बीजेपी ने इस बार अपना प्रत्याशी बदला है, बीजेपी ने भारत सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है, कुशवाहा ग्वालियर ग्रामीण से 2 बार विधायक रहे है, इस बार लोकसभा चुनाव में मौका मिला है। वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रवीण पाठक मैदान में हैं।

भिंड से बीजेपी ने एक बार फिर संध्या राय को टिकट दिया है, संध्या भिंड से मौजूदा सांसद हैं। वहीं कांग्रेस ने भांडेर सीट से विधायक फूलसिंह बरैया को इस लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। मुरैना सीट से बीजेपी ने इस बार शिवमंगल तोमर को टिकट दिया है, शिवमंगल दिमनी से विधायक रहे हैं और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेहद करीबी माने जाते हैं। वहीं कांग्रेस ने सत्यपाल सिकरवार को मैदान में उतारा है, सत्यपाल पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं।

सागर लोकसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बदला है, पार्टी ने मौजूदा सांसद राजबहादुर सिंह का टिकट काटकर लता वानखेड़े को मैदान में उतारा है। लता महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रहीं हैं, अभी कुर्मी क्षत्रिय समाज की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष हैं। वहीं कांग्रेस ने गुड्डू राजा बुंदेला को टिकट दिया है। बैतूल लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद दुर्गा दास उइके को प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम को पार्टी ने दोबारा लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।