श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा में विभिन्न राज्यों के लोग दर्शन करने आते हैं। लेकिन कई बार खराब मौसम और प्रभावित रास्तों के कारण इसे रोकना पड़ता है। इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा को 1 महीना हो चुका है, श्रद्धालुओं का आना भी शुरू हो गया है। लेकिन इस यात्रा पर कल से रोक लगाई जा रही है। दरअसल, तेज बारिश और खराब रास्ते के कारण प्रशासन इस पर विराम लगा रहा।

जिस मार्गों पर यह यात्रा होनी है वहां जोरदार बारिश हुई है जिससे रोड खराब हो गई। बता दें की अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त तक चलनी थी। लेकिन इससे पहले ही इसे रोकने का निर्णय लिया गया। अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई को बाबा अमरनाथ की पहली आरती के साथ हुई। इस साल यह सिर्फ 1 महीने चली। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के 50 हजार से अधिक जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 15 सीटों पर धांधली नहीं होती तो नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनते, राहुल गांधी का बड़ा बयान

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि यात्रा मार्गों को बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर मरम्मत का काम किया जाएगा, इसलिए यात्रा रोकनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि रास्तों पर मशीनों और जवानों की लगातार तैनाती के चलते यात्रा फिर से शुरू करना संभव नहीं। जो इस यात्रा पर बड़ा फैसला आया है।