ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भिंड रोड हाईवे पर बंटू ढाबा के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से वैगनआर कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा था।
हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ जब भिंड जिले से ग्वालियर की ओर आ रही वैगनआर कार बंटू ढाबा के पास पहुंची। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने कार को रौंद दिया। पुलिस के मुताबिक, उस समय विजिबिलिटी बेहद कम थी। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें:भोपाल में एमडी ड्रग तस्करी नेटवर्क का बड़ा खुलासा, पार्टियों में सप्लाई करता था साइबर सुरक्षा का छात्र
मृतकों की पहचान मेहगांव निवासी सौरभ शर्मा, भिंड निवासी ज्योति यादव, गोरमी निवासी भूरे प्रजापति और मोरोली निवासी उमा राठौर के रूप में हुई है। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सभी भिंड जिले के अलग-अलग इलाकों से थे और किसी न किसी काम से सफर कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, सौरभ शर्मा बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था और आगरा में परीक्षा देने जा रहा था। वह सुबह करीब 6 बजे घर से निकला था और कार उसके भाई की थी। रास्ते में उसे ग्वालियर की ओर जाने वाली सवारी मिल गई लेकिन मंजिल तक पहुंचने से पहले ही यह सफर मौत में बदल गया। सौरभ की उम्र 24 साल थी और परिवार में दो भाई व एक बहन हैं।
यह भी पढ़ें:उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, हिमाचल में बर्फबारी से यातायात ठप, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
ज्योति यादव की बहन नीलम यादव ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि मालनपुर के पास एक्सीडेंट हुआ है। ज्योति को मथुरा जाना था इसलिए वह गोरमी से निकली थी। वह घर से अकेली निकली थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं।
टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने हिस्से में झाड़ियों में जा घुसा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रक का नंबर MP 07 HB 2801 और कार का नंबर MP 07 ZF 5193 है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और फरार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, कांग्रेस ने पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की