उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में कुल 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा  गोवा की 40 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील की है। इस चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होनी है, उनमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान शामिल हैं।