हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। काफी देर तक लोग अपने घरों से बाहर ही रहे। हालांकि भूकंप के चलते जान-माल के किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भूकंप की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने की है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यड मापी गई है। उन्होंने बताया कि भूकंप के केंद्र के बारे में बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है।

उत्तराखंड में पहले भी कई बार भूकंप आ चुके हैं। यह राज्य भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील रहा है। उत्तरकाशी में इसी साल 25 अगस्त को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसका केंद्र टिहरी गढ़वाल था। इससे पहले 21 अप्रैल को रुद्रप्रयाग को भी भूकंप ने हिलाया था। यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र चमोली जिला था। राज्य का चमोली जिला भी भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है। इसके अलावा इसी साल 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप आया था। झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए थे।

भूकंप आने पर क्या करें           

जब भी भूकंप आए तो तुरंत घर से बाहर निकलकर खुले मैदान में पहुंचे। किसी बिल्डिंग के पास तो बिल्कुल भी खड़े ना हो। अगर आप किसी बड़े भवन या ऑफिस में हैं तो वहां से तुरंत बाहर निकल आएं। अगर बिल्डिंग ज्यादा ऊंची है और उससे बाहर निकलना मुश्किल हो तो ऐसी स्थिति में आप बिजली के सभी स्विच बंद कर दें। किसी कुर्सी, मजबूत टेबल या फिर बेड के नीचे छिप जाएं।