हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम कुछ देर में आ जाएंगे। वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती शुरू हुई है। अब देखना यह है कि हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगेगी या कांग्रेस की वापसी होगी। हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल्स हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं। ऐसे में एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है।