भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बीजेपी के एक विधायक ने अपनी ही सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह मामला खाद की किल्लत से जुड़ा है, जिसका बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाहा विरोध कर रहे थे। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से मिलने से इनकार किया था। बाद में वे गेट के पास खड़े होकर विधायक से बात कर रहे थे तभी विधायक ने कलेक्टर को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा लिया।

दरअसल, बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह जिले में खाद संकट को लेकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे। वे कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी। इस पर कुशवाह भड़क गए। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि आज पब्लिक को तुम्हारे घर में घुसेड़ दूंगा। इसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मेन गेट पर आए। यहां विधायक ने तू-तड़ाक शुरू किया। इस पर कलेक्टर नाराज हो गए। कलेक्टर ने उंगली दिखाई और कहा औकात में बातचीत करना।

विधायक कुशवाह ने आंखें दिखाते हुए दांतों को पीसते हुए मुक्का बांधकर दिखाया। इस पर समर्थक भी गुस्साए और कहा कि औकात से बोलना। फिर नारेबाजी की। इस समय कलेक्टर गेट के अंदर को हुए। विधायक कुशवाह ने फिर थप्पड़ मारने के लिए हाथ दिखाया। तभी सुरक्षाकर्मी आगे आए और उन्होंने कलेक्टर को भीतर करते हुए विधायक और कलेक्टर के बीच गेट पर हाथ रख लिए।

बताया जा रहा है कि विधायक कुशवाह ने कलेक्टर को धमकाते हुए कहा कि तू मुझे जानता नहीं है। कई बार समझा दिया फिर भी नहीं मानता। इसपर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मैं रेत की चोरी नहीं चलने दूंगा। इसपर भाजपा विधायक ने कहा कि तू सबसे बड़ा चोर है। वहीं, कलेक्टर ने ओझा गांव की रेत खदान के बारे में बोलना चाहा तभी विधायक ने फिर आंखें दिखाई और गुस्साए। इसी बातचीत के दौरान हाथापाई की नौबत आ गई तब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें शांत कराया।

इस दौरान विधायक के साथ आए प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे रात 12 बजे से सहकारी समितियों के बाहर कतार में खड़े हो जाते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल से एक या दो बोरी खाद ही मिल पा रही है। वे लगातार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। किसानों का आरोप है कि खाद खुले बाजार में महंगे दामों पर आसानी से उपलब्ध है, जिससे कालाबाजारी की आशंका गहरा रही है।