इन्दौर। मध्य प्रदेश के इन्दौर स्थित राजवाड़ा में बाजार अब रात 10 बजे तक खुलेंगे। इसके लिए सराफा व्यापारियों के साथ अन्य व्यापारियों ने भी सहमति जताई है। अगले माह 1 सितंबर से इस पर अमल होगा। जिसके बाद देर रात तक शहर के बाजार सजे रहेंगे। जिससे लोग आसानी से रात में भी शॉपिंग कर सकेंगे।
इसका उद्देश्य देर रात आने वाले खरीरदारों के लिए कई वस्तुओं को उबलब्ध कराना है। वहीं राजवाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों ने इस मुद्दे पर बातचीत के बाद अपने सदस्य व्यापारी के लिए भी सूचना जारी की है। दरअसल व्यापारी एसोसिएशन ने त्यौहारों के सीजन सहित क्षेत्र के व्यापार को को बढ़ाने को इसकी मुख्य वजह बताई है। हालांकि इसका एक कारण मार्केट में दुकानों व फुटपाथ पर लगे चाट-चौपाटी के कब्जे का हटाना भी बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: इंदौर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस शम्भू सिंह का निधन, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जताया शोक
सराफा व्यापारियों ने भी बताया कि उन अपने फैसले को तत्काल वापिस लेने के लिए राजनीतिक दवाब भी बनाने की कोशिश चल रही है। उन्होंने ऐसी स्थिति में गुमाश्ता कानून का हवाला दिया और कहा कि वे रात मे 11 बजे तक दुकानें खोल सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आगे भी ऐसे दबाव बनाए गए तो वे हाईकोर्ट में केविएट याचिका दायर करेंगे।