बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बारिश के बीच कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया इलाके का दौरा करने पहुंचे। अपने दौरे के दौरान विधायक सुरेश गाड़िया एक बरसाती नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनके गनर का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया।
हालांकि वहां पर मौजूद कर्मियों ने गनर का रेस्क्यू कर लिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जों वहां मौजूद किसी ने बना ली थी। दरअसल, पूरा मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र का बताय जा रहा है। यहां भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है और रास्ता बंद हो गया है। वहीं बाढ़ से हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं।
इसी बीच आपदा प्रभावित गांवों का हाल जानने के लिए कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया भी इलाके में पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र का दौरा करते हुए एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, दौरे के समय एक उफनते बरसाती नाले को पार करते वक्त विधायक का गनर तेज बहाव में बह गया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं थोड़ी देर बाद विधायक के गनर को अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना में गनर को मामूली चोटें भी आई हैं, हालांकि अब वह खतरे से बाहर है।
तेज बहाव में मोबाइल बहने के बाद विधायक गढि़या फोन के लिए डीएम आशीष भटगांई पर निर्भर हो गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी को फोन लगाने के लिए भी उन्होंने डीएम से कहा। इस दौरान विधायक बोले.. डीएम साहब... जरा सीएम साहब को फोन लगाओ, उन्हें घटना की जानकारी देनी है।