पटना। मकर संक्रांति के अवसर पर एक बार फिर बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। लालू यादव के बड़े बेटे व जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बुधवार को दही-चूड़ा का भोज रखा था। इस मौके पर RJD सुप्रीमो लालू यादव भी अपने बेटे को आशीर्वाद देने पहुंचे।
इस दौरान लालू यादव ने कहा कि वो तेजप्रताप से नाराज नहीं है। वो परिवार के साथ ही रहें। तेजप्रताप के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेटे को हमेशा आशीर्वाद रहेगा। तेजप्रताप के दही चूड़ा भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, बड़े मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और चेतन आनंद भी पहुंचे। पक्ष-विपक्ष के तमाम नेताओं की मौजूदगी के बीच बड़े भाई के भोज में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे।
इसपर तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी सोकर देर से उठते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने छोटे भाई का इंतजार रात 9 बजे तक करेंगे। तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी JJD को लालू यादव की असली पार्टी करार दिया। साथ ही तेजस्वी राजद को सलाह दिया कि वे RJD विलय जनशक्ति जनता दल में कर लें।
तेजप्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद की असली पार्टी जेजेडी ही है। जनशक्ति जनता दल बंगाल चुनाव लड़ेगी, ममता बनर्जी के खिलाफ हम लड़ेंगे। एमएलसी का चुनाव भी बिहार में हमारी पार्टी लड़ेगी। दिल्ली में निगम का चुनाव हमारी पार्टी लड़ेगी। तेजप्रताप ने ऐलान किया कि जल्द ही वे पूरे बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वे कब से यात्रा पर निकलेंगे इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मंगलवार को अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज रखा था। इस भोज में तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए थे। इस दौरान विजय सिन्हा से जब सवाल किया गया कि तेजप्रताप को आप NDA में आने का निमंत्रण देंगे। इस पर विजय सिन्हा ने कहा था कि वक्त पर सब पता चल जाएगा। बुधवार को डिप्टी CM विजय सिन्हा भी तेजप्रताप के आवास पर भोज में शामिल हुए।