मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार ने अध्यक्ष पद अपना इस्‍तीफा वापस ले लिया है। 2 मई को NCP का अध्यक्ष पद छोड़ने वाले शरद पवार ने 5 मई को अपना इस्तीफा वापस लेने का ऐलान किया।

शरद पवार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, 'एनसीपी के लाखों कार्यकर्ताओं की मांग थी मैं अपना इस्तीफा वापस लूं। देश भर से कई लोगों के फोन आए। मैने यह फैसला लिया है की मैं अपना अध्यक्ष पद वापस ले रहा हूं। मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। आपके प्यार की वजह से मुझसे इस्तीफा वापस लेने की मांग और एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव का मैं सम्मान कर रहा हूं। मैं NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटने का अपना निर्णय वापस लेता हूं।'

दरअसल, शरद पवार ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि NCP का नया अध्यक्ष का चयन 16 सदस्यीय कोर कमेटी करेगी। शुक्रवार को मुंबई में इस कोर कमेटी की बैठक हुई थी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। इसे सर्वसम्मत्ति से पास किया गया। इस तरह कोर कमेटी ने पवार के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया और उन्हें पद पर बने रहने की गुजारिश की।