दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने शानदार प्रर्दशन से इतिहास रच दिया है। दरअसल, आज यानी बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपनी ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की है। इसमें चक्रवर्ती ने पहला स्थान हासिल किया है। टीम इंडिया के इस घातक गेंदबाज ने अपने करियर में पहली बार आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हुए हैं। साथ ही वह इस स्थान पर पहुंचने वाले तीसरे मौजूदा भारतीय गेंदबाज भी बन चुके हैं। उनसे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने भी ये उपलब्धि हासिल की है।

आईसीसी ने बुधवार को टी-20 वीकली रैंकिंग जारी की। इसमें चाहे बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फिर ऑलराउंडर हो, तीनों ही कैटेगरी में भारतीय खिलाड़ियों ने पहला स्थान अपने नाम किया है। साथ ही टीम की रैंकिंग में भी भारत टॉप पर काबिज है। बॉलिंग कैटेगरी में वरुण ने पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है तो बैटिंग में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने करियर की हाईएस्ट रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। वहीं, ऑलराउंडर में दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पहला स्थान हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें:क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा की बढ़ी मुश्किलें, बेटिंग ऐप मामले ED ने भेजा नोटिस

ICC रैंकिंग में टॉप पर वरुण
आईसीसी टी-20 रैंकिंग के बॉलरों की सूची में वरुण 733 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने यूएई के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में महज 4 रन देकर टीम को 1 सफलता दिलाई थी। वहीं, अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 24 रन देकर 1 शिकार किया था। अपनी कमाल की गेंदबाजी शैली के बदौलत वरुण ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पछाड़ते हुए तीन पायदानों की छलांग लगाई और पहले स्थान पर पहुंचे। 

अभिषेक और हार्दिक भी पहले स्थान पर
टी-20 बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो इसमें भी भारतीय खिलाड़ी का दबदबा रहा। टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने करियर के ऑल टाइम हाईएस्ट 884 रेटिंग पॉइंट के साथ लिस्ट के टॉप पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया के लिए 31 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, बाद में वह आउट हो गए थे। ऑलराउंडरों की सूची में टीम इंडिया के स्टार हार्दिक पांड्या ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत अपना बना लिया है। 237 रेटिंग पॉइंट के साथ वह सूची के टॉप पर विराजमान हैं। 

ICC की टीम रैंकिंग में भारत भी टॉप पर
ये तो बात हो गई खिलाड़ियों के रैंकिंग की, टीमों की सूची में भी भारत आईसीसी के टी-20 रैंकिंग में टॉप पर है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया ने लगातार शानदार प्रदर्शन कर ये मुकाम हासिल किया है। भारत ने बीते साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम टी-20 टीम ने पांच टी-20 सीरीज खेली है। इन पांचों सीरीज में भारत ने जीत हासिल की है। फिलहाल टीम इंडिया टी-20 फॉर्मेट में ही खेली जा रही एशिया कप 2025 खेल रही है।