रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के साथ-साथ डेल्टा वेरिएंट और B-1 वैरिएंट भी लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है। कोरोना के इन वैरिएंट्स का खुलासा भुवनेश्वर में हुई जीनोम सीक्वेंसिंग में हुआ है। चिंताजनक बात यह है कि छत्तीसगढ़ से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाने वाले सैंपल्स की रिपोर्ट में लंबा वक्त लग रहा है। कई बार तो मरीज के ठीक होने के बाद रिपोर्ट आ रही है कि वह किस वैरिएंट से संक्रमित था। वहीं वैरिएंट का पता नहीं लगने की वजह से लोग दूसरों के लिए जोखिम बनते जा रहे हैं।

बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में 4645 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख 13 हजार 095 पहुंच गया है। जिनमें से 10,72,007 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 27290 हैं। अब तक कुल 13,798 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 275 लोगों को रिकवरी के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है। जबकि 6241 मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से 19 मरीजों की मौत हुई है।

राजधानी रायपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है। रायपुर में 774, दुर्ग में 893, रायगढ़ में 275, राजनांदगांव में 233, बिलासपुर में 152, बालोद में 135, कबीरधाम में 111, धमतरी में 224, कोरबा से 163, जांजगीर-चांपा में 85, मुंगेली में 94 समेत अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं।

रायपुर और दुर्ग से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है। रायपुर के सभी व्यापारिक संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट से फूड डिलीवरी रात 12 बजे तक हो सकेगी। प्रदेश में करीब एक करोड़ 37 लाख 16 हजार 317 से ज्यादा लोगों वैक्सीन को दोनो डोज लग चुकी है। वहीं 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 वर्ष के 57 प्रतिशत किशोरों को पहला डोज लग गया है।

और पढ़ें: नए बंगले से महंगी मिल रही श्रीलंका में सेकंड हैंड कार, देश में हुई कारों की किल्लत

देश में गुरुवार को कोरोना के 2 लाख 51 हजार 209 नए मरीज मिले हैं। राहत की बात है कि देशव्यापी आंकड़ों में 12 प्रतिशत कमी देखी गई है। बीते 24 घंटों में देशभर में 627 मरीजों की कोरोना से जान गई है। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,92,327 पहुंच गया है। फिलहाल, देश में 21लाख 05 हजार 611 एक्टिव केस हैं। देश का रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत है। वहीं वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 15.88 प्रतिशत है।