मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। प्रदेश के मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें रहे हैं। एमपी की 9 सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल 62.28 प्रतिशत मतदान हो चुका हैं। सबसे अधिक राजगढ़ तो वहीं सबसे कम भिंड लोकसभा सीट में वोटिंग हुई है। हालांकि पहले और दूसरे चरण की तुलना में तीसरे चरण में अभी तक अच्छा मतदान हुआ है, ये आंकड़े अभी और बढेंगे।

वही शाम पांच बजे के बाद धूप ढलने पर बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर जमा हैं मतदान प्रतिशत में विदिशा जिले के तहत आने वाली श्मशाबाद, कुरवाई व सिंरोज विस क्षेत्र सागर जिले की विधानसभा क्षेत्रों से आगे हैं। सागर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 52.67 प्रतिशत ही पहुंचा है। वहीं कुरवाई विस क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 66.71 हो चुका है। सागर जिले में अभी खुरई विस क्षेत्र में 63.05 प्रतिशत मतदान हुआ था। गौरतलब है कि 2019 में सागर लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 65 के पार था। अब एक घंटे का समय और बचा है। पिछले चुनाव का लक्ष्य पीछा छूटने की उम्मीद है।

इसके साथ ही छत्तीसगढ की सात लोकसभा सीटों में शाम 5 बजे तक 66.87 प्रतिशत वोटिंग बिलासपुर लोकसभा में सबसे कम 60.05 प्रतिशत वोटिंग दुर्ग लोकसभा में 67.33 प्रतिशत जांजगीर- चांपा लोकसभा में 62.44 प्रतिशत कोरबा लोकसभा में 70.60 प्रतिशत रायगढ़ लोकसभा में सबसे ज्यादा 75.84 प्रतिशत रायपुर लोकसभा में 61.25 प्रतिशत सरगुजा लोकसभा में 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ है।